अयोध्या: शहर के चौक क्षेत्र स्थित लॉयड गेट इलाके में बने राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में एक बाल अपचारी की मौत का मामला सामने आया है. मृतक बाल अपचारी के परिजनों ने संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप लगाया है और निष्पक्ष जांच करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की मांग की है. वहीं संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक की तहरीर पर वहीं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा कोतवाली नगर में पंजीकृत कर लिया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और सीडीओ ने संप्रेक्षण गृह पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की और पूरी स्थिति का जायजा लिया.
परिजनों ने लगाया आरोप
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के लखौरी गांव का रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर एक आपराधिक मामले में आरोपित होकर बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध था. बाल अपचारी के परिजनों का आरोप है कि 2 दिन पूर्व वह उससे मिलने के लिए बाल संप्रेक्षण गृह में गए थे, जहां देखा कि उसके हाथ में चोट लगी हुई थी. वह खुद सीढ़ियों से नीचे उतरकर मिलने के लिए आया था, जिसके बाद संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आरोप है कि किशोर के साथ इसी मारपीट के चलते रविवार रात उसकी मौत हो गई. मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्हें बाल अपचारी के अस्पताल में जिंदा रहते सूचना नहीं दी गई, बल्कि उसकी मौत के बाद फोन द्वारा सूचित किया गया. साथ ही आरोप है कि जब परिवार वालों ने इस संबंध में संप्रेक्षण गृह कर्मचारियों और अधिकारियों से बात करनी चाही तो, उन्होंने परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया.