उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे मुख्य सचिव व डीजीपी - अयोध्या न्यूज

अयोध्या में इस वर्ष दीपोत्सव पिछले दो वर्षों की अपेक्षा में बेहद खास होने जा रहा है. सरकार जन सहयोग से इस वर्ष वृहद दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. इसी का जायजा लेने मुख्य सचिव आरके तिवारी और डीजीपी ओपी सिंह अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.

मुख्य सचिव ने लिया हनुमान जी का आशीर्वाद.

By

Published : Oct 16, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 9:33 AM IST

अयोध्याः इस बार शहर में दीपोत्सव के अवसर पर पुलिस थानों सहित सरकारी इमारतों में भी दीप जलाए जाएंगे. पूरी अयोध्या में 5 लाख 50 हजार दीप जाएंगे, जिसमें दो लाख दीप जनता के सहयोग से जलाए जाएंगे. डीजीपी व मुख्य सचिव ने दीपोत्सव स्थल राम की पैड़ी का निरीक्षण भी किया. डीजीपी ओपी सिंह ने कड़ी सुरक्षा के बीच दीपोत्सव मनाए जाने की बात कही.

मुख्य सचिव ने लिया हनुमान जी का आशीर्वाद.

मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी ओपी सिंह अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने राम की पैड़ी, राम कथा पार्क का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यो से संतुष्टि जताते हुए ऐतिहासिक दीपोत्सव मनाए जाने की बात कही. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस बार 26 अक्टूबर को अयोध्या में योगी आदित्यनाथ सरकार तीसरा दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है. यह दीपोत्सव 24 से 26 तक मनाया जाएगा. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि इस बार दीपोत्सव का आयोजन बहुत भव्य होगा.

ये भी पढे़ं:- ऋतिक शुभ नवमी के अवसर पर पिता संग पहुंचे पंडाल, लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद

मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि दीपोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. साढे पांच लाख दीपों से अयोध्या जगमगायेगी. इसमें दो लाख दीप जनता के सहयोग से जलाए जाएंगे. इस वर्ष सरकारी व प्राइवेट भवनों पर भी दीप जलाएंगे. वहीं 17 अक्टूबर को अयोध्या विवाद की सुनवाई पूरी हो, ऐसे में प्रदेश की सुरक्षा के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details