उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमिलनाडु से अयोध्या पहुंची छतरी हनुमानगढ़ी को समर्पित, जयकारों से गूंजी राम नगरी - ayodhya

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित हनुमानगढ़ी में तमिलनाडु से चढ़ाने के लिए एक छतरी आई है. इस छतरी को दो सालों से लाया जाता रहा है.

etv bharat
तमिलनाडु से आई छतरी हनुमानगढ़ी को समर्पित.

By

Published : Jan 7, 2020, 11:45 PM IST

अयोध्या: अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद धार्मिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. हनुमानगढ़ी में तमिलनाडु से आई छतरी चढ़ाई गई है. यह छतरी हनुमानजी को समर्पित करने के लिए लाई गई है. बिड़ला धर्मशाला से हनुमानगढ़ी तक एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.

तमिलनाडु से आई छतरी हनुमानगढ़ी को समर्पित.

पिछले 2 वर्षों से तमिलनाडु से अयोध्या तक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण छतरी यात्रा निकाली जाती है. इसका आयोजन हिन्दू महासभा की ओर से किया जाता है. हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि छतरी यात्रा अयोध्या में राममंदिर निर्माण में बाधाओं को दूर करने के लिए निकाली जाती थी. अब इस यात्रा का उद्देश्य सफल हो गया है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: ISIS के दो आतंकवादियों के नेपाल भागने की खुफिया रिपोर्ट, सुरक्षा बल अलर्ट

मंगलवार को तमिलनाडु से छतरी लेकर पहुंचे हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिड़ला धर्मशाला से हनुमानगढ़ी तक शोभायात्रा निकाली. हनुमानगढ़ी पहुंचकर मंदिर के गद्दीनशीन प्रेमदास को छतरी भेंट की. इस शोभायात्रा में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी, सुधाकर चतुर्वेदी समेत हिंदू महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी के पुत्र को सम्मानित किया गया.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी स्वामी ने कहा कि अयोध्या में आने वाली इस छतरी यात्रा का उद्देश्य पूरा हो गया है. मंदिर निर्माण में आने वाली बाधा समाप्त हो गई है. वहीं हिंदू महासभा के सदस्य सुधाकर चतुर्वेदी ने बताया कि तमिलनाडु से यह यात्रा एक संकल्प के साथ निकाली जाती थी. यह दूसरी छतरी यात्रा है. एक वर्ष के अंदर ही इस यात्रा का संकल्प पूरा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details