चंद्रशेखर आजाद ने ये कहा. अयोध्याः सिद्धार्थनगर से देश बचाओ संविधान बचाओ यात्रा शुरू करने से पहले आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अयोध्या पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में ही भाजपा का विजय रथ रोकेंगे. साथ ही सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी धर्म का अपमान करने का अधिकारी नहीं है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी देश बचाओ, संविधान बचाओ यात्रा निकाल रही है. इस दौरान वह केंद्र सरकार और राज्य सरकार को लेकर जनता को जागरूक करेंगे और जनता को टिप्स देंगे. वह अपील करेंगे कि जनता अपने वोट का सही इस्तेमाल करे.
चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद आजाद समाज पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी संविधान बचाओ, देश बचाओ यात्रा की शुरूआत करेगी. चन्द्रशेखर ने कहा कि केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. यहां पर भाजपा ज्यादा सीटों पर विजयी हुई है. बीजेपी का विजय रथ उत्तर प्रदेश में ही रोकेंगे. इसकी तैयारी हम लोगों ने कर ली है. सिद्धार्थनगर जाते हुए अयोध्या हाईवे पर स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए अयोध्या में रुके थे.
किसी भी धर्म का अपमान करने का अधिकार किसी को भी नहीं
सनातन धर्म पर हो रही अमर्यादित टिप्पणी को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि धर्म आदमी का व्यक्तिगत मसला है. किसी को भी किसी धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं है. राजनीति में जब भी धर्म जुड़ जाएगा तो वास्तविक मुद्दे दूर हो जाएंगे. देश में महंगाई है, बेरोजगारी है, नौजवान परेशान है, पेपर लीक हो रहे हैं किसान परेशान है, सभी के प्रति सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार अपनी जिम्मेदारियो से भाग रही है. धर्म को वही बीच में लेकर आता है जो मुद्दों से भागना चाहता है. हम सरकार को मुद्दों से भागने नहीं देंगे.
ये भी पढे़ंः Watch Video : भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ेंः भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर से मिले आजम खान, कहा- सत्ता चलाने वालों का इतिहास मालूम है