अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. सोमवार शाम 4:47 मिनट पर चंपत राय के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुल आठ तस्वीरें अपलोड की गई हैं और कैप्शन में लिखा गया है...राम मंदिर निर्माण की 16 अक्टूबर तक की स्थिति.
तेजी से हो रहा निर्माण :इन तस्वीरों में मंदिर के परकोटे से लेकर मंदिर के शिखर के निर्माण तक की अपडेट राम भक्त पा सकते हैं. तस्वीर में यह भी दिखाई दे रहा है कि विशालकाय राम मंदिर कितनी तीव्र गति से बन रहा है और ग्राउंड फ्लोर बनने के बाद प्रथम तल का निर्माण कार्य भी 60 फ़ीसदी से अधिक पूरा हो चुका है.
कीजिए राम मंदिर के बाहरी हिस्से के दर्शन :जारी कुल आठ तस्वीरों में सबसे पहले परकोटे की तस्वीर दिखाई दे रही है. जिसमें परकोटे के बाहर से मंदिर में प्रवेश करने का मुख्य द्वार बनाया जा रहा है. जिसके बाद मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से की तस्वीर है. जिसमें पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुके सिंह द्वार को स्पष्ट देखा जा सकता है. इसके अलावा रंगमंडप और कोली मंडप सहित गर्भ ग्रह का निर्माण मंदिर के भीतरी हिस्से में पूरा हो चुका है. अलग-अलग एंगल से खींची गई इन तस्वीरों में भव्य राम मंदिर निर्माण की सुंदरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.