उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष को मिलेगी z श्रेणी की सुरक्षा - श्री राम जन्मभूमि

केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने मिलकर श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष गोपाल दास की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा जल्दी ही मिल जाएगी.

Etv Bharat
श्री राम जन्मभूमि.

By

Published : Jan 10, 2020, 6:38 PM IST

अयोध्या:श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष गोपाल दास के सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है. केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने मिलकर अयोध्या श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी. सरकार से जुड़े सूत्रों की मानें, तो सुरक्षा जल्दी ही उन्हें मिल जाएगी. उन्हें पहले से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है.

श्री राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष को मिलेगी z श्रेणी की सुरक्षा

खुफिया इनपुट पर बढ़ाई की सुरक्षा
एक तरफ आईबी और इंटेलिजेंस इनपुट ने सरकार की चिंताएं बढ़ा रखी है, क्योंकि टेररिस्ट और anti-national एलिमेंट्स का जिक्र अक्सर नेपाल के रास्ते बिहार और उत्तर प्रदेश में बताया जाता है. इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है. अयोध्या में प्रमुख लोगों की सुरक्षा सरकार का दायित्व है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय ने मिलकर अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.

हालांकि अभी तक न्यास अध्यक्ष गोपालदास के पास वाई प्लस सुरक्षा है. इस सुरक्षा के तहत एक पायलट गाड़ी के साथ सुरक्षाकर्मी चलते हैं. वहीं उन्हें दो सब इंस्पेक्टर रैंक के शैडो भी मिले हुए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ के जवान भी उनके साथ चलते हैं. जेड सुरक्षा मिलने के बाद से उनके रहने वाले स्थान को जिले में बदल दिया जाएगा, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. अयोध्या में कई अन्य महत्वपूर्ण लोगों और स्थलों की समीक्षा की जा रही है. सुरक्षा को और मजबूत व बड़ा कर पूरे अयोध्या को सुरक्षित किया जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि नृत्य गोपाल दास जी की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. आए दिन आतंकियों के निशाने पर अयोध्या बनी रहती है और इसके पहले भी अयोध्या में कई बार एंटी एलिमेंट्स पकड़े गए हैं. इससे किसी दुर्घटना होने से पहले ही उससे बचा जा सकेगा. सरकार का कदम सराहनीय है. हम सब मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details