उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल पर मोदी के मंत्री का तंज, ओछी मानसिकता वालों को पागलखाने में करो बंद - अयोध्या ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आयोजित अवध मिथिला सम्मेलन में शिरकत करने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि ऐसा बयान देने वालों को पागलखाने में बंद कर देना चाहिए.

etv bharat
अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर बोला हमला.

By

Published : Dec 14, 2019, 5:20 PM IST

अयोध्या: राम नगरी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता ओछी है. ऐसे लोगों को पागलखाने में बंद करने की आवश्यकता है.

अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर बोला हमला.

अवध मिथिला सम्मेलन का आयोजन

  • अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले ही राम नगरी में अवध मिथिला सम्मेलन प्रस्तावित था.
  • यह आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय और थिंक इंडिया संस्था के साझा प्रयास से किया जा रहा है.
  • कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को अवध विश्वविद्यालय के परिसर में हुई.
  • इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. अश्विनी चौबे को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया.
  • कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राज्यमंत्री ने अवध मिथिला सम्मेलन की सराहना की.
  • डॉ. अश्विनी चौबे ने कहा कि यह एक अनोखा प्रयास है, जिसे बढ़ावा मिलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- परहंस के बिगड़े बोल, कहा- जिस दिन चाहेंगे हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा

इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी के बयान 'मैं वीर सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं' पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं की मानसिकता ओछी है, जिसके चलते ऐसे बयान सामने आ रहे हैं. ऐसा बयान देने वालों को पागलखाने में बंद कर देना चाहिए. उन्होंने राहुल गांधी के 'मेक इन इंडिया' पर दिए बयान पर भी टिप्पणी की. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का यह बयान देश की छवि को गिराने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details