उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने दिया तोहफा, नए सिरे से बनेगा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग - मोदी सरकार

भाजपा की केंद्र सरकार ने 84 कोस परिक्रमा मार्ग (84 Kos Parikrama Marg) के विकास की योजना को मंजूरी दे दी है. फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस योजना में करीब 3000 करोड़ रुपयों का व्यय होगा. योजना प्रारंभ करने के लिए एनएचएआई (NHAI) डीपीआर तैयार कर रही है.

84 कोसी परिक्रमा मार्ग.
84 कोसी परिक्रमा मार्ग.

By

Published : Apr 4, 2021, 12:34 AM IST

अयोध्याःपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक ऐसी योजना पर काम शुरू करने जा रही है, जिससे न सिर्फ अयोध्या जनपद से सटे 5 जिलों में आवागमन और बेहतर बनेगा. बल्कि इन 5 जिले के लोगों को पर्यटन के विकास होने से व्यावसायिक लाभ भी होगा. शनिवार को फैजाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने अयोध्या के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के विकास की योजना पास कर दी गई है. इस योजना में करीब 3000 करोड़ रुपयों का व्यय होगा. योजना प्रारंभ करने के लिए एनएचएआई डीपीआर तैयार कर रही है.

जानकारी देते सांसद.
NHAI बनाएगा 10 मीटर चौड़ी सड़क

बातचीत के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (84 Kos Parikrama Marg) के अंतर्गत आने वाले 5 जिले लाभान्वित होंगे. इस 84 कोसी परिक्रमा पथ को एनएचएआई के द्वारा बनाया जाएगा. जिसमें 10 मीटर चौड़ी सड़क और सड़क के किनारे पटरिया बनाने के साथ सुंदर पौधों को लगाने की योजना है. जिससे इस परिक्रमा पथ से गुजरने वाले लोगों को पौराणिक मार्ग का महत्व पता चल सके.

84 कोसी परिक्रमा करते साधु-संत.

इसे भी पढ़ें- चौरासी कोसी परिक्रमा इस बार भी स्थगित, यह है वजह

273 किलोमीटर 84 कोसी परिक्रमा पथ का होगा पुनर्निर्माण

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत 84 कोसी परिक्रमा के दायरे में आने वाले अयोध्या जनपद के अलावा अंबेडकरनगर, बाराबंकी, बस्ती, सुल्तानपुर जिलों से होकर गुजरने वाले 84 कोसी परिक्रमा पथ को पुनर्निर्मित किया जाएगा. इस परिक्रमा पथ पर जिन स्थानों पर परिक्रमा यात्रा का पड़ाव है. वहां पर विश्राम स्थल बनाए जाएंगे. जिससे की परिक्रमार्थी आराम कर सकें. कुल 273 किलोमीटर परिक्रमा मार्ग का पुनर्निर्माण होगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की होगी. इसके लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को घोषणा कर दी है.

सरयू नदी के किनारे का दृश्य.
5 जिले के लोगों को मिलेगा रोजगार

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस योजना से भगवान राम के अलावा रामकथा के विभिन्न प्रसंगों को लोग अच्छे से समझ सकेंगे. चाहे वह मखौड़ा धाम हो चाहे, श्रृंगी ऋषि आश्रम, सभी का महत्वपूर्ण स्थान है. परिक्रमा पथ के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे इन 5 जिले के लोगों को रोजगार के बेहतर साधन मुहैया होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details