उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: दुर्गा पूजा पंडाल लगाने के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने मांगी अनुमति - केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने जिला प्रशासन से 34 वैकल्पिक स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाने की अनुमति मांगी है. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने कहा कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर दुर्गा प्रतिमा पंडाल नहीं लगाए जा सकते.

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अयोध्या
केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अयोध्या

By

Published : Oct 15, 2020, 10:20 PM IST

अयोध्या: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा आयोजन पर प्रतिबंध लगा है. इसको लेकर अयोध्या में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने जिला प्रशासन से 34 वैकल्पिक स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाने की अनुमति मांगी है. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने इस संबंध में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा से मिलकर आग्रह किया. समिति के सदस्यों ने कहा कि शहर के 34 स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दुर्गा पूजा आयोजन करने की अनुमति दें.

बिना अनुमति के नहीं लगेंगे पंडाल
गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ शहर के उन प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया, जहां पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने पंडाल लगाने की अनुमति मांगी है. सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने बताया कि भ्रमण के दौरान 10 से 12 घरों के अंदर प्रतिमा स्थापना करने की अनुमति देने की संस्तुति हो सकती है, लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि जिनके घरों के अंदर मां की प्रतिमा स्थापित की जानी है, उनके पड़ोसी अनापत्ति प्रमाण पत्र दें. तभी उनके घरों के अंदर दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जाने की अनुमति दी जाएगी. बातचीत के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश ने स्पष्ट किया कि किसी भी सूरत में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर दुर्गा प्रतिमा पंडाल नहीं लगाए जा सकते. जो भी व्यक्ति बताए गए निर्देशों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी.

कोरोना संक्रमण के चलते अयोध्या में जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा पंडाल लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दर्शन और पूजन की अनुमति होगी, लेकिन शारदीय नवरात्र के दौरान किसी भी प्रकार के जागरण भंडारे या उत्सव की अनुमति नहीं होगी. इसी संबंध में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शहर में 34 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं रखने की अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details