उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू तट पर जलाए 11 हजार दीप, कार्तिक पूर्णिमा के बाद भव्य उत्सव - कार्तिक पूर्णिमा के बाद अयोध्या में उत्सव

11,000 दीप जलाकर झुनकीघाट स्थित सरयूतट पर भव्य उत्सव मनाया गया. पुजारी दिनेश महाराज द्वारा करीब दशक भर से कार्तिक पूर्णिमा के बाद यह उत्सव मनाया जाता रहा है, पर रामलला पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य के बीच इस बार का उत्सव विशेष था.

सरयू तट पर जलाए 11 हजार दीप
सरयू तट पर जलाए 11 हजार दीप

By

Published : Dec 3, 2020, 4:43 PM IST

अयोध्या:कनक भवन के मुख्य पुजारी दिनेश महाराज के संयोजन में बुधवार को देर शाम मां सरयू की महाआरती की गई. 11,000 दीप जलाकर झुनकीघाट स्थित सरयूतट पर भव्य उत्सव मनाया गया. पुजारी दिनेश महाराज द्वारा करीब दशक भर से कार्तिक पूर्णिमा के बाद यह उत्सव मनाया जाता रहा है, पर रामलला पर भव्य मंदिर निर्माण कार्य के बीच इस बार का उत्सव विशेष था. दीप मालाओं से सीताराम लिखकर न केवल भगवान के प्रति आस्था निवेदित की गई थी, बल्कि अनेक पुष्प की मालाओं से समूचा कार्यक्रम स्थल मन मोह रहा था.

कनक भवन सरकार की कृपा एवं प्रेरणा

पुजारी राकेश महाराज ने बताया कि अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कनक भवन सरकार की कृपा एवं प्रेरणा से झुनकी घाट अयोध्या सरयू तट पर महाआरती के साथ दीपोत्सव का विशेष आयोजन हुआ. रूपरेखा के दीपोत्सव से जुड़े आशीष मिश्र और उनकी टीम के लोगों की विशेष बात यह रही कि दीपोत्सव की सफलता को देखते हुए पुजारी राकेश महाराज ने कार्यक्रम की समस्त रूपरेखा की दीपोत्सव से जुड़े आशीष मिश्र और उनकी टीम के लोगों को देकर आशीर्वाद प्रदान किया. इस कार्यक्रम में दीपा लोक कला एवं जनजाति संस्थान, ज्योत्सना सिंह और उनकी टीम, वाणी विकलांग सेवा समिति, वशिष्ठ फाउंडेशन और आदि का सहयोग रहा.

संत-महंत रहे शामिल

कार्यक्रम में अयोध्यावासियों का समूह उल्लासपूर्ण माहौल में घंटों उत्सव के आनंद में डूबा रहा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदगुरु रामनंदाचार्य रामदिनेशाचार्य, महंत अंजनी शरण, मधुकरी संत मिथिलाबिहारी दास, महंत पवन कुमार दास शास्त्री, प्रियेश दास, अजीत पांडेय, हिमांशु मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे. महंत पवन कुमार दास शास्त्री ने बताया कि कनक भवन के पुजारी राकेश महाराज द्वारा सरयू आरती हर वर्ष कराया जाता था. इस बार विशेष आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details