उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन संपन्न होने बाद अयोध्या में जश्न का माहौल - राम मंदिर भूमि पूजन

अयोध्या में आज राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो गया. राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से अयोध्यावासियों और संतों में बेहद खुशी है. पूरे जिले में ढोल नगाड़े की धुन पर सब झूमते नजर आ रहे हैं. सभी धार्मिक स्थलों अखंड राम नाम का संकीर्तन हो रहा है.

ETV BHARAT
रामनगरी अयोध्या में जश्न का माहौल.

By

Published : Aug 5, 2020, 5:53 PM IST

अयोध्या: जिले मेंबुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्य संपन्न हो गया. पीएम मोदी ने भूमि पूजन के बाद मंदिर की आधारशिला रखी. भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से अयोध्या के संतों में बेहद खुशी है. इसके साथ ही अयोध्यावासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं संत भी ढोल-नगाड़े की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं. देश के साथ ही जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर अखंड राम नाम का संकीर्तन हो रहा है.

रामनगरी अयोध्या में जश्न का माहौल.

राम मंदिर निर्माण की शुरुआत से पूरे शहर में हर्ष और उल्लास का माहौल है. अयोध्यावासी इस दिन को एक उत्सव के रूप में मना रहे हैं. ढोल-नगाड़ों की धुन पर शहरवासी झूमते नजर आए. अयोध्या में अद्भुत माहौल है. आज मानो यहां होली और दिवाली एक साथ मनाई जा रही है.

भगवान राम के जन्मस्थान पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से मंदिर का भूमि पूजन संपन्न किया गया. जैसे ही अनुष्ठान संपन्न हुआ, पूरा शहर खुशी से झूम उठा. शहर के कई गली मोहल्लों में लोगों ने गुलाल खेला और ढोल-नगाड़े की थाप पर नृत्य भी किया. अयोध्या के सभी प्रमुख मठ मंदिरों में लड्डू वितरित कर इस खुशी का इजहार किया गया. संतों महंतों ने एक स्वर में जय श्रीराम के नारे लगाए, जिससे पूरी अयोध्या नगरी गूंज उठी.

करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया. आज राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया. कार्यक्रम को लेकर बनाए गए मंच पर पीएम मोदी, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत केवल पांच लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details