उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रॉपर्टी डीलर ने अयोध्या राजवंश परिवार की जमीनों को बेचा, FIR दर्ज - Case of selling land of Ayodhya dynasty family

अयोध्या राजवंश परिवार के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने प्रॉपर्टी डीलर दिलीप वर्मा को नामजद करते हुए कोतवाली अयोध्या में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि दिलीप ने फर्जी हस्ताक्षर कर अयोध्या राजवंश परिवार की जमीनों को बेच डाला.

ETV BHARAT
अयोध्या राजवंश की भूमि

By

Published : Aug 24, 2022, 5:45 PM IST

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ जमीनों की कालाबाजारी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. कभी भूमाफिया किसी मंदिर से जुड़ी जमीन को बेच रहे हैं तो कभी सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग कर कॉलोनियां बसाई जा रही हैं. इसी कड़ी में अब एक भूमाफिया ने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर अयोध्या राजवंश परिवार की जमीनों को बेच दिया. मामले की जानकारी जब अयोध्या राज परिवार के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को हुई तो उन्होंने अपने मुख्तार के माध्यम से कोतवाली अयोध्या में तहरीर दी और आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र ने कोतवाली अयोध्या में एक तहरीर दी है. जिसमें बस्ती जनपद के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर दिलीप वर्मा को नामजद किया है. आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने 100 रुपये के फर्जी इकरारनामा पर विमलेंद्र मोहन मिश्र का फर्जी दस्तखत बनाकर उसी कूट रचित अभिलेख के आधार पर माझा बाराहटा में उनकी जमीन की अवैध प्लाटिंग कर उसे बेच दिया है. शेष बची जमीनों को जनता को गुमराह कर बेचने का प्रयास कर रहा है.

यह भी पढ़ें-कुदरत का करिश्मा, आदमी एक, किडनी तीन

तहरीर के आधार पर कथित प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ कोतवाली प्रभारी अयोध्या अश्वनी पांडे ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि अयोध्या राजवंश परिवार के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details