अयोध्या: शनिवार की सुबह अयोध्या के नए सरयू पुल पर एक लावारिस कार मिलने से सनसनी फैल गई. अयोध्या से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सरयू पुल के पश्चिमी सिर पर कई घंटों से लावारिस हालत में खड़ी कार की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर तत्काल हरकत में आई नया घाट चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी के साथ कार को खोला गया. लेकिन कार में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला. पुलिस टीम ने कार को कब्जे में ले लिया और जब तहकीकात शुरू की तो पता चला कि कार लखनऊ में रहने वाले अंशुमान पांडे की है जो शुक्रवार की शाम से लापता है.
अयोध्या के सरयू पुल पर मिली लखनऊ के युवक की लावारिस हालत में कार, सनसनी - अयोध्या खबर
शनिवार की सुबह अयोध्या के नए सरयू पुल पर एक लावारिस कार मिलने से सनसनी फैल गई.अयोध्या से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सरयू पुल के पश्चिमी सिर पर कई घंटों से लावारिस हालत में खड़ी कार की सूचना आसपास मौजूद लोगों ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पता चला कि कार लखनऊ में रहने वाले अंशुमान पांडे की है जो शुक्रवार की शाम से लापता है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विकास खंड लखनऊ में रहनेवाले अंशुमान पांडे उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र आनंद कुमार पांडे 30 जुलाई की शाम करीब 3:00 बजे अपनी कार UP32 KN 9196 से निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे. देर रात तक अंशुमान पांडे के घर न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को उनकी गुमशुदगी की सूचना दी. लापता होने की अगली सुबह शनिवार को अंशुमान पांडे की कार सरयू पुल के पश्चिमी छोर पर लावारिस हालत में मिली है.
फिलहाल, कार सवार अंशुमान पांडे कहां है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है. पुलिस टीम ने अपील की है कि अगर कहीं भी किसी भी व्यक्ति को अंशुमान पांडे के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो इसके बारे में सूचना
मो.न. 9454402654, 8840838080 पर दे सकते हैं.