उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारात से लौट रही कार बिजली के खंभे से टकराई, ट्रांसफार्मर गिरने से दूल्हे के भाई समेत 2 की मौत - खम्बे पर रखा ट्रांसफार्मर

अयोध्या में बिजली के खंभे (Car hits electric pole in Ayodhya) से एक कार टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की (two died one seriously injured) मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 10:20 PM IST

अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र के डेवढ़ी बाजार के पास एक गांव में आई बरात वापस लौट रही थी. इस दौरान कार एक बिजली के खम्भे से टकरा गई. जिससे खम्भे पर बंधा ट्रांसफार्मर कार पर गिर गया. इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है.

बारात से लौटते समय हुआ हादसा:इनायतनगर थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी हरीराम के लड़के विपिन की बारात गुरुवार की रात रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम टड़वा मजरे लाल दूबे का पुरवा निवासी सोनू के यहां आयी थी. मांगलिक कार्यक्रम और खानपान खत्म होने के बाद आधी रात को खानपुर निवासी दूल्हे का भाई शनि (28), आशीष (28) और रामू (28) कार से घर वापस जा रहे थे. वापसी के दौरान गाड़ी सड़क के बगल स्थित एक बिजली के खम्भे से टकरा गई. गाड़ी की टक्कर से खम्बे पर रखा ट्रांसफार्मर गाड़ी पर गिर गया. इस दौरान तीनों लोग घायल हो गए.

इसे भी पढे़-लखनऊ की सड़कों के लिए तय की गई वाहनों की रफ्तार, बेकाबू हुए तो दर्ज होगी FIR

घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शनि और आशीष की मौत हो गई. रामू का इलाज चल रहा है. प्रभारी निरीक्षक रौनाही ओम प्रकाश राय ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है. मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटना के कारणों के बारे में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-अयोध्या की चीनी मिल में बड़ा हादसा, टर्बाइन फटने से इंजीनियर की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details