उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर आकार में दिखेगा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, डीपीआर बनाने का काम शुरू - राम मंदिर आकार का रेलवे स्टेशन

अयोध्या में अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कैंट स्टेशन को भी विकसित करने की योजना पर जल्द काम शुरू होने वाला है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

राम मंदिर आकार में दिखेगा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन
राम मंदिर आकार में दिखेगा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन

By

Published : Jun 8, 2023, 6:20 PM IST

राम मंदिर आकार में दिखेगा अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन

अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में नवनिर्मित अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर भी वो सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो वर्ल्ड क्लास में आती हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को राम मंदिर के आकार का रूप दिया गया है. इसी कड़ी में श्रद्धालु जब अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे दो उन्हें रामनगरी में होने का अहसास होना शुरू हो जाएगा.

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस राइट्स के डिप्टी डायरेक्टर एके जौहरी के मुताबिक जल्द ही रेलवे को इसका प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि अयोध्या धाम और अयोध्या शहर मिलाकर कुल 2 बड़े स्टेशन पहले से बने हैं. इसमें अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव है. जबकि अयोध्या जंक्शन पर अभी भी कुछ ट्रेनों का ठहराव नहीं है. इसके अलावा अगर सुविधाओं की बात करें तो वर्तमान में यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं में अयोध्या कैंट स्टेशन पर सुविधाएं अधिक है.

हालांकि अयोध्या जंक्शन की नई बिल्डिंग का निर्माण होने के साथ ही जैसे ही इस बिल्डिंग को यात्रियों की सेवा के लिए चालू किया जाएगा, निश्चित तौर पर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा. वहीं अयोध्या कैंट पर भी यात्रियों को अच्छी सुविधा देने के लिए स्टेशन का स्वरूप बदलने की योजना पर काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अयोध्या को तोहफा, श्रीराम चिकित्सालय में निशुल्क अल्ट्रासाउंड जांच शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details