अयोध्या :मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में नवनिर्मित अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन की तर्ज पर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर भी वो सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो वर्ल्ड क्लास में आती हैं. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को राम मंदिर के आकार का रूप दिया गया है. इसी कड़ी में श्रद्धालु जब अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे दो उन्हें रामनगरी में होने का अहसास होना शुरू हो जाएगा.
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस राइट्स के डिप्टी डायरेक्टर एके जौहरी के मुताबिक जल्द ही रेलवे को इसका प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. बताते चलें कि अयोध्या धाम और अयोध्या शहर मिलाकर कुल 2 बड़े स्टेशन पहले से बने हैं. इसमें अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का ठहराव है. जबकि अयोध्या जंक्शन पर अभी भी कुछ ट्रेनों का ठहराव नहीं है. इसके अलावा अगर सुविधाओं की बात करें तो वर्तमान में यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं में अयोध्या कैंट स्टेशन पर सुविधाएं अधिक है.