उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर हमारी आत्मा से जुड़ा विषय और राम हमारे संस्कारों में हैं- कमल रानी वरुण - दौरे पर पहुंची कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मिनिस्टर कमल रानी वरुण

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण दौरे पर पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अयोध्या विवाद पर आए फैसले को लेकर खुशी जाहिर की.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री.

By

Published : Dec 26, 2019, 11:39 PM IST

अयोध्या: राम नगरी पहुंची कैबिनेट मिनिस्टर कमल रानी वरुण ने कहा कि राम मंदिर हमारी आत्मा से जुड़ा विषय है. कैबिनेट मंत्री 70 वर्षों के बाद इस निर्णय को लेकर को बेहद खुश दिखीं. उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से बढ़कर खुशी की बात और क्या हो सकती है.

कैबिनेट मंत्री, कमल रानी वरुण.

दौरे पर पहुंची कैबिनेट मंत्री

  • कैबिनेट मिनिस्टर और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण गुरुवार को अयोध्या पहुंची.
  • उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण टेक्निकल शिक्षा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है.
  • अपने इसी उद्देश्य को लेकर वह जिलों का दौरा कर रही हैं.
  • उन्होंने सर्किट हाउस में अयोध्या सीट पॉलिटेक्निक कॉलेज के अधिकारियों के साथ बैठक की.
  • कैबिनेट मंत्री ने जिले में प्राविधिक शिक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया, बैठक में स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे.
  • इस दौरान जब वह मीडिया से मुखातिब हुई तो उन्होंने अयोध्या विवाद पर आए फैसले को लेकर खुशी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details