अयोध्याः सहादतगंज-अयोध्या मुख्य मार्ग और श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण की कवायद तेज हो चली है. चौड़ीकरण को लेकर मार्ग के सर्वे का कार्य किया जा रहा है. हालांकि सर्वे के विरोध में व्यापारी खड़े हो गए हैं.
जिला प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा
शुक्रवार को हरिद्वारी बाजार से रामजन्मभूमि जाने वाले मार्ग के सर्वे को लेकर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सर्वे का विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद टीम बैरंग लौट गई. व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, विकास गुप्ता, धीरज तिवारी, प्रदीप मोदनवाल, गोपाल गुप्ता, ध्रुव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और सर्वे का विरोध किया.