अयोध्या :रामनगरी में ऑनलाइन कारोबार का विरोध किया गया. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने अयोध्या पहुंचकर मोती बाग स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ बैठक की. इसमें ऑनलाइन कारोबार पर विरोध जताया गया. डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई.
खुदरा व्यापारियों को महंगे में मिलता है माल :व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल ने कहा कि देश के कारपोरेट घराने ऑनलाइन कारोबार में शामिल हैं. ये अरबपति लोग हैं, अरबों का माल एक बार में खरीदते हैं. इनका माल सस्ता पड़ता है, फैक्ट्री से साल भर का माल एक ही बार में खरीद लेते हैं. खुदरा व्यापारियों का माल इतना सस्ता नहीं पड़ता. उदाहरण देते हुए बनवारी लाल कंछल ने कहा कि कोई माल इनको ₹7 का पड़ता है तो खुदरा व्यापारियों को ₹9 का पड़ता है. कारपोरेट घराने सस्ता माल बेचकर खुदरा व्यापारियों के पेट पर लात मार रहे हैं .इससे देश के 70 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं.