उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक ! 'मैं मर जाऊंगी, छोड़ दो मुझे'... बस ड्राइवर पीटता रहा - विक्षिप्त महिला की पिटाई

अयोध्या बस स्टॉप से बेहद हैरान और शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां एक बस ड्राइवर ने बात न सुनने पर एक विक्षिप्त महिला की पिटाई कर दी. साथ ही उसको घसीटते हुए गंदे पानी से भरे गड्ढे में डाल दिया.

Ayodhya news  ayodhya latest news  bus driver beaten insane woman  bus driver beaten insane woman  woman beaten  अयोध्या न्यूज  अयोध्या खबर  बस ड्राइवर ने महिला की पिटाई  विक्षिप्त महिला की पिटाई  अयोध्या बस स्टॉप
महिला की पिटाई.

By

Published : Jun 14, 2021, 6:39 PM IST

अयोध्याःबीते कुछ महीनों में कोरोना ने जो तबाही पूरे देश में मचाई, उसकी खौफनाक तस्वीरें किसी से छुपी नहीं है. इंसान की जिंदगी, इंसानियत और रिश्तों का क्या मोल होता है. इसका जवाब आज भी देश के कई शहरों में नदियों के किनारे लावारिस पड़े शव दे रहे हैं. बावजूद इसके आज भी हमारा समाज अपनी संक्रीर्ण मानसिकता को नहीं बदल पा रहा है और अक्सर ऐसी हरकतें कर बैठता है, जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है.

संक्रीर्ण मानसिकता का ऐसा ही मामला सामने आया है अयोध्या के बस स्टैंड से, जहां पर एक व्यक्ति ने न सिर्फ एक विक्षिप्त महिला को तेज बारिश में खींचते हुए गंदे पानी से भरे गड्ढे में डाल दिया. बल्कि डंडे से उसकी पिटाई भी की. पिटाई से आहत महिला के मुख से 'मैं मर जाऊंगी, छोड़ दो मुझे...' के करुण स्वर निकलते रहे.

विक्षिप्त महिला की पिटाई.

बेहद हैरान और शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें अयोध्या बस स्टॉप की हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक विक्षिप्त महिला सरकारी बस के सामने बैठी थी और कहने पर हट नहीं रही थी. इसी से नाराज होकर एक बस ड्राइवर ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसका हाथ पकड़ कर घसीटता हुआ गंदे पानी से भरे गड्ढे में डाल दिया. जबकि महिला बार-बार यह कहती रही कि मैं मर जाऊंगी मुझे छोड़ दो.

इसे भी पढ़ें- महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल

बावजूद उसके तेज बारिश में उस व्यक्ति ने उस महिला को खुले आसमान के नीचे गंदे पानी में ढकेल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वो व्यक्ति डंडा लेकर चला गया और महिला पानी में भीगती रही. जिसके बाद कुछ लोगों ने विक्षिप्त महिला को पकड़कर सहारा दिया और उसे छांव में बैठाया. जाहिर तौर पर इस तरह की घटनाएं हमारे समाज की संक्रीर्ण मानसिकता को उजागर कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details