अयोध्याःबीते कुछ महीनों में कोरोना ने जो तबाही पूरे देश में मचाई, उसकी खौफनाक तस्वीरें किसी से छुपी नहीं है. इंसान की जिंदगी, इंसानियत और रिश्तों का क्या मोल होता है. इसका जवाब आज भी देश के कई शहरों में नदियों के किनारे लावारिस पड़े शव दे रहे हैं. बावजूद इसके आज भी हमारा समाज अपनी संक्रीर्ण मानसिकता को नहीं बदल पा रहा है और अक्सर ऐसी हरकतें कर बैठता है, जिससे इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है.
संक्रीर्ण मानसिकता का ऐसा ही मामला सामने आया है अयोध्या के बस स्टैंड से, जहां पर एक व्यक्ति ने न सिर्फ एक विक्षिप्त महिला को तेज बारिश में खींचते हुए गंदे पानी से भरे गड्ढे में डाल दिया. बल्कि डंडे से उसकी पिटाई भी की. पिटाई से आहत महिला के मुख से 'मैं मर जाऊंगी, छोड़ दो मुझे...' के करुण स्वर निकलते रहे.
विक्षिप्त महिला की पिटाई. बेहद हैरान और शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें अयोध्या बस स्टॉप की हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक विक्षिप्त महिला सरकारी बस के सामने बैठी थी और कहने पर हट नहीं रही थी. इसी से नाराज होकर एक बस ड्राइवर ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसका हाथ पकड़ कर घसीटता हुआ गंदे पानी से भरे गड्ढे में डाल दिया. जबकि महिला बार-बार यह कहती रही कि मैं मर जाऊंगी मुझे छोड़ दो.
इसे भी पढ़ें- महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल
बावजूद उसके तेज बारिश में उस व्यक्ति ने उस महिला को खुले आसमान के नीचे गंदे पानी में ढकेल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद वो व्यक्ति डंडा लेकर चला गया और महिला पानी में भीगती रही. जिसके बाद कुछ लोगों ने विक्षिप्त महिला को पकड़कर सहारा दिया और उसे छांव में बैठाया. जाहिर तौर पर इस तरह की घटनाएं हमारे समाज की संक्रीर्ण मानसिकता को उजागर कर रही हैं.