अयोध्या : बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य के भाजपा प्रभारी कुंवर जयभानु सिंह पवैया ने कहा कि आज कलंकित खंडहरों को समतल कर श्रीराम मंदिर के निर्माण को देखकर लगा जैसे कोई सपना साकार हो रहा हो. कहा कि यह मंदिर भारत राष्ट्र के स्वाभिमान का एक विराट स्मारक होगा.
ये भी पढ़ें :राम जन्मभूमि परिसर के विस्तार के लिए ट्रस्ट ने ₹ 1 करोड़ में 7,285 वर्ग फुट जमीन खरीदी
प्रभु श्रीराम की विश्व स्तरीय आराधना स्थली होगा मंदिर
कुंवर जयभानु ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहा भव्य मंदिर न केवल प्रभु श्रीराम की विश्व स्तरीय आराधना स्थली के रूप में जाना जाएगा बल्कि यह भारत राष्ट्र के गौरव व स्वाभिमान का एक विराट स्मारक भी होगा. कहा, श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में चले निधि संग्रह अभियान में जो अपार जनसमर्थन देखने को मिला, वह अद्भुत है. कहा कि ज्ञात-अज्ञात रामभक्तों के भीतर निधि समर्पण को लेकर जो जुनून देखने को मिला उसे देखकर लगा कि मंदिर आंदोलन में भले ही वे लोग शामिल नही रहे लेकिन वे रामजी के मंदिर निर्माण के लिए आतुर-व्याकुल थे. अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ अंश को समर्पित करने के लिए तैयार थे.
राष्ट्रवाद व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के पर्याय हैं भगवान श्रीराम
कहा कि निधि संग्रह को लेकर भी किंतु-परंतु की बातें करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि देश की आत्मा क्या चाहती है ? यही वह राष्ट्रवाद है. यही वह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद है जिसके पर्याय भगवान श्रीराम हैं.
ये भी पढ़ें :राम जन्मभूमि की मिट्टी किष्किंधा ले जा रहे स्वामी गोविंदानंद
महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद
श्री पवैया ने अयोध्या पहुंचकर सर्वप्रथम अपने अध्यात्मिक गुरु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में बैठकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस दौरान महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने पवैया से देश समाज और संगठन से संबंधित विषयों पर चर्चा की. अयोध्या में मंदिर निर्माण के प्रति संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती माया सिंह, विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा उपस्थिति रहे.