अयोध्या : गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों और सदर विधानसभा में रोड शो से पहले बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान उन्होंने बीकापुर से बसपा के प्रत्याशी सुनील पाठक को जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला.
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या में जनसभा करने पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि तीन चरण का मतदान हो चुका है. बुधवार को चौथे चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग बहुजन समाज पार्टी को कम आंक रहे हैं, उनको बहुत बड़ा झटका लगने वाला है.
अयोध्या पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा, बोले- प्रदेश में बसपा की बन रही है सरकार इसे भी पढ़ेंःसतीश चंद्र मिश्रा के सामने ही पार्टी समर्थकों ने की नारेबाजी और हंगामा, पढ़ें पूरी खबर
कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में एकतरफा मतदान हो रहा है. किसान का हक उसको मिले, महिलाएं सुरक्षित हों, बेरोजगारों को रोजगार मिले, इसे लेकर प्रदेश की जनता पांचवीं बार मायावती को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.
अयोध्या पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा, बोले- प्रदेश में बसपा की बन रही है सरकार अयोध्या में जितनी भी सीटें हैं, सब बसपा को मिलने जा रहीं हैं. सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा ने अयोध्या को बहुत धोखा दिया है. राम के नाम पर वोट मांगने का काम किया है. इसके अलावा कुछ नहीं किया. अयोध्या के लोग भी यह जान लें कि उनके साथ धोखा हुआ है. वह भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप