अयोध्याः जिले की सुरक्षित सीट मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा ने चुनावी रैली की. रैली के दौरान अयोध्या मंडल की 3 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा भी की. सतीश मिश्रा ने सुलतानपुर की लंभुआ से उदराज वर्मा पंकज, सुलतानपुर शहर से डॉ. डीएस मिश्रा और अमेठी से रागिनी तिवारी बसपा का उम्मीदवार घोषित किया.
मिल्कीपुर विधानसभा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में चुनावी रैली के दौरान सतीश मिश्रा ने भगवान राम को छोड़कर माता सीता पर सियासत शुरू कर दी. चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा वाले राम के नाम पर वोट तो मांगते हैं लेकिन सीता को भूल जाते हैं. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि धर्म में आस्था रखने वाले सभी जानते हैं कि बिना सीता के भगवान राम पूर्ण नहीं हैं. सीता हैं, तभी राम है. राधा बिना कृष्ण भी नहीं है. जैसे पार्वती के बिना शिव नहीं है. सीता, पार्वती व राधा को लेकर सतीश मिश्रा ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की महिलाओं के प्रति उनकी सोच है.
सतीश मिश्रा ने अपने पूर्व के अयोध्या दौरे के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि रामलला और हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करने से उन्हें आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि बसपा की रैली में पूरे प्रदेश में जन सैलाब उमड़ रहा है. प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अयोध्या मंडल से सभी मजबूत प्रत्याशी होंगे.