अयोध्या:रामनगरी अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात करंट लगने से देवर और भाभी की मौत हो गई. दो लोगों की मौत के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इनायत नगर थाना क्षेत्र के पूरे कुर्मी गांव निवासी सुनील तिवारी (23) की आगामी 20 मई को शादी थी. इस शादी को लेकर परिवार में तैयारियां चल रही थीं. बुधवार को घर में महिलाओं के संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान देर रात आशीष तिवारी की पत्नी पूनम तिवारी कोई सामान घर के अंदर लेने गई. घर की आलमारी खोलते ही वह करंट की चपेट में आ गई. जब वह वापस नहीं आई तो सुनील तिवारी अपनी भाभी पूनम को बुलाने घर में गया. उन्होंने देखा की भाभी बेहोशी की हालत में गिरी पड़ी हैं. जैसे ही उन्होंने अपनी भाभी को उठाने की कोशिश की. वह भी करंट की चपेट में आकर गिर पड़े. जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे.