अयोध्या: महिला रेसलर द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष का पद गंवाने वाले भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह अब संतों की शरण में है. आगामी 5 जून को धर्म नगरी अयोध्या में सांसद बृजभूषण एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. इसका नेतृत्व साधु संत करेंगे. बृजभूषण शरण सिंह ने इस रैली को जनचेतना रैली का नाम दिया है. उन्होंने इस रैली में 11 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है.
अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह जुटे संत समागम की तैयारी में, 11 लाख लोगों के जुटने का दावा - बृजभूषण शरण सिंह
महिला रेसलर द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह इन दिनों अयोध्या में एक खास आयोजन की तैयारी में जुटे हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.
रैली को अयोध्या सहित देशभर से आए हुए प्रमुख साधु संत संबोधित करेंगे. इस रैली की तैयारियों को लेकर अयोध्या में लगातार बृजभूषण शरण सिंह और उनके सहयोगी काम कर रहे हैं. खुद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि इस रैली में 11 लाख से अधिक लोगों को शामिल करने की योजना है. इतने बड़े पैमाने पर लोगों को इकट्ठा करने के लिए एक बड़े मैदान की भी तलाश की जा रही है. अभी तक धर्म नगरी के प्रसिद्ध राम कथा पार्क में आयोजन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा था.वहीं, सरयू तट के किनारे स्थित मंत्रार्थ मंडपम में भी आयोजन करने को लेकर बृजभूषण सिंह स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा में जुटे.
कार्यक्रम आयोजन के लिए जमीन तलाशने अयोध्या पहुंचे देश भूषण शरण सिंह के निशाने पर देश के एक वरिष्ठ संत ही है, जिन्हें बृजभूषण शरण सिंह लगातार देश का एक बड़ा उद्योगपति बता रहे हैं. उन्हीं के द्वारा अपने खिलाफ साजिश किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. राजनीति के माहिर खिलाड़ी बृजभूषण शरण सिंह ने उस संत के खिलाफ अयोध्या के संतो को ही खड़ा करने की योजना बनाई है. बृजभूषण शरण सिंह कहते हैं कि इस जनचेतना रैली के माध्यम से देश की जनता सच को जानेगी. इस कार्यक्रम में मंच से संत अपनी बात कहेंगे और देश उनकी बातों को सुनेगा इसके अलावा इस रैली का और कोई उद्देश्य नहीं है.
ये भी पढ़ेंः श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह प्रकरण में सर्वे पर फैसला 26 मई को आएगा