अयोध्या: शासन के कड़े निर्देश के बावजूद वैवाहिक कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग रुक नहीं रही है. इसी क्रम में जिले के तारुन थाना अंतर्गत नन्शा बाजार में सोमवार को तिलकोत्सव में हर्ष फायरिंग के चलते लड़की के चाचा को गोली लग गई. आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल भेजा गया. यहां से उपचार के लिए चिकित्सकों ने घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया है.
तिलक में हर्ष फायरिंग, लड़की के चाचा को लगी गोली
अयोध्या में तिलकोत्सव के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में लड़की के चाचा को गोली लग गई. घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. वहीं घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है.
दरअसल गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रेवड़ी से लड़की पक्ष के लोग तारुन थाना क्षेत्र के नंसा बाजार निवासी रणविजय सिंह के पुत्र अंकित सिंह का तिलक चढ़ाने आए थे. सोमवार देर शाम को तिलक के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में लड़की के चाचा योगेंद्र सिंह पुत्र बुद्धि सागर सिंह के कंधे में गोली लग गई. घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची तारून थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी की पुलिस टीम तलाश कर रही है. आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.