अयोध्या: पैसे दोगुना करने की फर्जी स्कीम देकर भोले-भाले लोगों से उनकी मेहनत की कमाई की ठगी करने वाली अयोध्या की एक और फ्रॉड कंपनी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इनायत नगर पुलिस ने अनी बुलियन नाम की इस चिटफंड कंपनी के ब्रांच मैनेजर को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
बड़े पैमाने पर कंपनी ने की लोगों से ठगी
लोगों से ठगी करने वाली कंपनी का ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार - ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार
अनी बुलियन नाम की चिटफंड कंपनी के ब्रांच मैनेजर को पकड़ने में अयोध्या जनपद की इनायत नगर पुलिस ने सफलता पाई है. पुलिस ने लोगों के साथ जालसाजी करने वाली इस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को उसके घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया.
थाना इनायतनगर पुलिस टीम ने रामकरन पाल निवासी कस्बा कुमारगंज खण्डासा मोड़ थाना कुमारगंज को बुधवार दोपहर घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 406/419/420/467/468/471/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा थाना कुमारगंज में दर्ज किया गया है. आरोपी उसी अनी बुलियन पोंजी कंपनी का ब्रांच मैनेजर है, जिसने जनपद ही नहीं पड़ोस के जनपद के रहने वालों को भी अपनी जालसाजी का शिकार बनाया. पैसे दो गुना करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है.