अयोध्या:रामनगरी में प्रतिवर्ष दशहरे के अवसर पर भव्य रामलीला का मंचन होता है, लेकिन इस बार रामलीला का आयोजन और ज्यादा भव्य तरीके से होगा. बता दें कि इस वर्ष रामलीला के मंचन में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता भी होंगे. इस बात की जानकारी गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने दी.
सांसद रवि किशन से बातचीत. महत्वपूर्ण बातें-
- कोरोना काल में परंपराओं के निर्वहन की एक अनूठी कोशिश.
- अयोध्या में पहली बार इतने भव्य तरीके से होगा रामलीला का आयोजन.
रामनगरी में साल 2020 में 17 से 25 अक्टूबर के बीच ऐतिहासिक रामलीला होने जा रही है. अयोध्या में होने वाली विशाल रामलीला में फिल्म स्टार व सांसद रवि किशन और गायक व सांसद मनोज तिवारी किरदार निभाते नजर आएंगे. गुरुवार को अयोध्या पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन ने बताया कि वे 17 अक्टूबर को होने वाले रामलीला कार्यक्रम के लिए बेहद खुश और उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि वे स्वयं बचपन से रामलीला मंचन से जुड़े रहे हैं. बचपन में वह माता सीता का किरदार निभाया करते थे.
रवि किशन ने बताया कि अभी सभी किरदारों को निभाने वाले कलाकारों के नाम घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन कुछ लोगों के नाम घोषित हो चुके हैं. सांसद रवि किशन स्वयं महाराजा भरत की भूमिका में होंगे, जबकि अंगद के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता और गायक कलाकार मनोज तिवारी, विलेन की भूमिका निभाने वाले रजा मुराद को अहिरावण की भूमिका दी गई है. वहीं भगवान हनुमान की भूमिका में बिंदू दारा सिंह नजर आएंगे.
नारद की भूमिका में हास्य भूमिका निभाने वाले असरानी को रखा गया है. रावण का विशाल किरदार निभाने के लिए शहबाज खान ने हामी भर दी है. रवि किशन ने बताया कि रामलीला के निर्देशक प्रवेश कुमार होंगे और इस रामलीला में एक्शन डायरेक्टर का काम कुमार देव करेंगे.