अयोध्या:यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इसके बाद वे शाम को श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में मधुर भंडारकर ने कहा कि रामलला के दर्शन की इच्छा आज पूरी हुई है, जो कि काफी समय से बाकी थी.
अयोध्या पहुंचे फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, श्री रामलला के किए दर्शन - श्री रामलला का किया दर्शन
फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर रविवार को श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. वहीं इस दौरान मधुर भंडारकर ने कहा कि कई दिनों की मनोकामना आज जाकर पूरी हुई.
वहीं अयोध्या में होने वाली बॉलीवुड स्टार की रामलीला को लेकर मधुर भंडारकर ने कहा कि बॉलीवुड ने हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों में अपना योगदान दिया है. अयोध्या में होने वाला यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है और ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. वहीं नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के सवाल पर मधुर भंडारकर ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सुंदर प्रयास है, जिसके लिए आज मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. यह उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी एक अच्छा मौका है.
फैशन, पेज-3, हीरोइन, चांदनी, सत्ता जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने धर्मनगरी अयोध्या में करीब 1 घंटे गुजारे और रामलला व बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद फिर मधुर भंडारकर वापस राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए.