अयोध्याः भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में बीते दो साल से रामलीला बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है. बॉलीवुड के सितारे रामलीला में किसी न किसी का किरदार अदा करते हैं. इस बार की रामलीला में गोरखपुर के सांसद व बॉलिवुड अभिनेता रविकिशन शुक्ला परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे. उन्होंने पिछले साल की रामलीला में महाराज भरत की भूमिका में नजर आए थे. यह जानकारी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने दी है.
अयोध्या की रामलीला: परशुराम की भूमिका में होंगे रविकिशन, ये फिल्मी सितारे भी करेंगे एक्टिंग - bollywood actors
अयोध्या की सुप्रसिद्ध रामलीला (ayodhya ki ramleela) इस बार 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. रामलीला में बॉलीवुड के कई अभिनेता (bollywood actors) अलग-अलग भूमिका में नजर आएंगे. गोरखपुर के सांसद रवि किशन इसबार परशुराम के रोल में तो वहीं अभिनेत्री भाग्य श्री सीता के रोल अदा करती दिखाई देंगी.
अयोध्या की रामलीला
सांसद रविकिशन ने कहा इस बार फिर टूटेगा रिकार्ड
अपने किरदार को लेकर सांसद रवि किशन ने कहा कि अयोध्या की रामलीला में मुझे परशुराम का रोल मिला है, मुझे बहुत खुशी हो रही है. पिछली बार 16 करोड़ राम भक्तों ने रामलीला देखी थी और सारे रिकॉर्ड तोड़े थे, इस बार भी हमारे भगवान श्रीराम की लीला पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी.
अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी) ने बताया ने कि रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी. रामलीला का समय(ayodhya ki ramleela timing) 7 बजे से 10 बजे तक का है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऑडियंस अलाउड होंगे नहीं तो बिना ऑडियंस के यह रामलीला होगी. दुनिया के कोने-कोने में भगवान श्री राम के भक्त अपने घरों में बैठकर डिजिटल प्लेटफार्म यूट्यूब चैनल और सैटेलाइट टीवी के द्वारा घर पर इस लीला को देखेंगे.
बॉलीवुड के ये कलाकार (ayodhya ki ramleela cast)करेंगे प्रदर्शन
इस बार रामलीला में अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं रजा मुराद कुंभकरण का रोल अदा करेंगे. बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में, सीता की भूमिका में अभिनेत्री भाग्यश्री नजर आएंगी, असरानी नारद मुनि की भूमिका में, शहबाज खान रावण की भूमिका में, जाने माने अभिनेता राज माथुर भरत की भूमिका में, अवतार गिल विभीषण की भूमिका में और राकेश बेदी बाली की भूमिका में नजर आएंगे.