अयोध्या : जिले में मंगलवार से लापता हुए शिक्षक पवन मौर्या का शव 2 दिन बाद यानी गुरुवार को कलंदर थाना क्षेत्र में कुतुबपुर गांव के पास एक नहर में मिला है . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. हालांकि अभी तक शिक्षक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. मिली जानकारी के अनुसार, मिल्कीपुर इलाके के एक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक का शव नहर में मिला है. शिक्षक पवन मौर्या मंगलवार को कुचेरा बाजार क्षेत्र में स्थित विद्यालय में ड्यूटी के बाद दोपहर को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा.
शिक्षक के घर वापस घर नहीं लौटने के बाद उसके परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस और पवन मौर्या के परिजनों को काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला. वहीं 2 दिन बाद गुरुवार को लापता अध्यापक का शव नहर में मिला. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाक्त के लिए पवन मौर्या के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने बताया, कि कुचेरा बाजार में स्थित विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात शिक्षक पवन मौर्या मंगलवार की दोपहर को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए निकले थे.