उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के होटल में मिला प्रयागराज के आभूषण व्यवसायी का शव - अयोध्या की ख़बर

अयोध्या के एक होटल में आभूषण कारोबारी का शव मिला. जिससे चारों ओर सनसनी फैल गई. कारोबारी प्रयागराज का बताया जा रहा है.

होटल में मिला प्रयागराज के आभूषण व्यवसायी का शव
होटल में मिला प्रयागराज के आभूषण व्यवसायी का शव

By

Published : Oct 1, 2021, 6:33 PM IST

अयोध्याः शहर के व्यस्त इलाके के एक मशहूर होटल में आभूषण व्यवसायी का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त प्रयागराज के निवासी के रूप में हुई है. वो बीते 2 दिन से अयोध्या में मौजूद था. कारोबारी जब 2 दिन तक होटल के कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटल कर्मियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गई. भीतर की तस्वीर देख उनके होश उड़ गए. कारोबारी का शव पंखे के बगल में लोहे की रॉड से लटका हुआ पाया गया.

घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय भी मौके पर पहुंचे और होटल कर्मियों से पूछताछ की. छानबीन के बाद मालूम पड़ा कि मृतक आभूषण व्यवसाई का नाम शीतला प्रसाद सोनी है. वह प्रयागराज का रहने वाला है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी. जिसके बाद परिजन अयोध्या पहुंच गए. मामला कोतवाली नगर के मोती बाग क्षेत्र के प्रिया होटल का है. प्रिया होटल में आभूषण व्यवसाई शीतला प्रसाद सोनी 29 सितंबर को ठहरा था. 2 दिन कमरे का गेट न खुलने के बाद होटल मैनेजर ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी थी.

होटल में मिला प्रयागराज के आभूषण व्यवसायी का शव

इसे भी पढ़ें- IAS इफ्तिखारुद्दीन का एक और वीडियो वायरल, आमिर और शाहरुख का है जिक्र

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आभूषण व्यवसाई ने आत्महत्या की है फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो भी सामने निकल कर आएगा उस तरह से विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में संदिग्ध हालत में युवक को घर के बाहर फेंका, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details