अयोध्याः पूराकलंदर थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है. विकास यादव अयोध्या कोतवाली के रामपुर हलवारा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आंजना गांव आया था, जहां पर उसकी हत्या कर उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व घर पर निमंत्रण जाने के बहाने वह अपने साथी आशीष यादव के साथ घर से निकला था. उसने रास्ते में अपने साथी आशीष यादव से कहा कि वह मेरा इंतजार करें. लेकिन फिर वह शाम तक नहीं लौटा. इसके बाद उसने इसकी सूचना घरवालों को दी. घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.