उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गांव गया था प्रेमी, 2 दिन बाद गन्ने के खेत में मिला शव - अयोध्या ताजा खबर

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में 2 दिन से लापता युवक का शव मिला. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था.

etv bharat
पूराकलंदर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 9, 2022, 6:09 PM IST

अयोध्याः पूराकलंदर थाना क्षेत्र में 2 दिन से लापता एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला है. विकास यादव अयोध्या कोतवाली के रामपुर हलवारा गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आंजना गांव आया था, जहां पर उसकी हत्या कर उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व घर पर निमंत्रण जाने के बहाने वह अपने साथी आशीष यादव के साथ घर से निकला था. उसने रास्ते में अपने साथी आशीष यादव से कहा कि वह मेरा इंतजार करें. लेकिन फिर वह शाम तक नहीं लौटा. इसके बाद उसने इसकी सूचना घरवालों को दी. घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

एसपी सिटी विजय पाल सिंह

पढ़ेंः 10 साल बाद गांव लौटी महिला और उसके प्रेमी की पूर्व पति ने की हत्या

पुलिस ने थाना पूराकलंदर के आंजना माफीदार पुरवा के आसपास उसको ढूंढना शुरू किया. काफी तलाशने के बाद आशीष यादव का शव पास में ही गन्ने के खेत से बरामद हुआ. एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details