अयोध्या: जिले में पंचकोसी परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं, सरकारी कर्मचारियों और परीक्षार्थियों के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहा में उन्नाव जिले से ड्यूटी पर अयोध्या आये सीओ ने स्थानीय जनता और परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की है.
सीओ की अभद्रता का शिकार बीटीसी की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा के साथ ही जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रहा मरीज भी हुआ. रेलवे और नगर निगम के कर्मचारी को भी ड्यूटी नहीं जाने दिया गया. यही नहीं स्थानीय मीडियाकर्मियों को भी उनकी अभद्रता का शिकार होना पड़ा. इस वजह से पंचकोसी परिक्रमा चौराहे पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए.