उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत, 'रामलला' से की कृषि कानून वापस लेने की प्रार्थना - राम नगरी

अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हनुमानगढ़ी व रामलाला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. यहां नरेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने की प्रार्थना अब 'रामलला' से की है.

अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत
अयोध्या पहुंचे नरेश टिकैत

By

Published : Feb 25, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 3:52 PM IST

अयोध्या: राम नगरी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हनुमानगढ़ी व रामलाला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मीडिया से बातचीत करते हुए नरेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने कृषि कानून को वापस लेने की प्रार्थना अब 'रामलला' से की है. उन्होंने कहा कि रामलला से केंद्र सरकार को बुद्धि देने की कामना लेकर वह अयोध्या पहुंचे हैं.

नरेश टिकैत ने रामलला के किये दर्शन.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बताया कि भगवान श्रीराम हमारे पूर्वज हैं. आज पहली बार उन्हें अयोध्या आने का मौका मिला है. यहां राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. हम लोग भी इसमें सहयोग करेंगे. नरेश टिकैत ने कहा कि वह रामलला से यही मांगने आए हैं कि भगवान इस सरकार को सद्बुद्धि दें. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सद्बुद्धि दें ताकि किसानों की समस्या को वह भी समझ सकें.

नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. आज हमने कृषि कानून को वापस लेने की प्रार्थना 'रामलला' से की है. अब सरकार रामलला की बात तो सुनेगी ही. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राम के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई है.

नरेश टिकैत कहा कि सरकार अपने गलत रवैये के कारण इस आंदोलन को इतना लंबा खींच रही है. इससे यूपी के पंचायत चुनाव में बहुत फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा में जहां पहले टिकट को लेकर मारामारी होती थी वहीं आज भाजपा के टिकट पर कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. यह हालत बन गए हैं.

Last Updated : Feb 25, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details