अयोध्या:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरु पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए जी रहे हैं, जबकि पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु अपने सम्मान और अपने परिवार के लिए जी रहे थे. उन्होंने कहा कि मौजूदा भारत का मजबूत वैश्विक संबंध पीएम मोदी के प्रयासों का परिणाम है.
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे अयोध्या. - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे.
- उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन किए.
- उन्होंने श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास से वार्ता की.
'पीएम मोदी देश और देश के सम्मान के लिए जीते हैं'
मीडिया से मुखातिब हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वह अयोध्या रामलला के दर्शन और ट्रस्ट गठन को लेकर संतों की राय लेने पहुंचे थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु अपने परिवार और सम्मान के लिए जी रहे थे, जबकि पीएम मोदी देश और देश के सम्मान के लिए जीते हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी अलग पहचान बना चुका है. भारत के मजबूत वैश्विक संबंध मौजूदा केंद्र सरकार के प्रयासों का परिणाम है. इसका श्रेय वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.
70 सालों से लंबित पड़े मुद्दों का किया गया समाधान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने दलगत राजनीति से हटकर देश हित में कई फैसले लिए हैं. पिछले 70 सालों से लंबित कई बड़े मुद्दों का समाधान हुआ है. अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक और राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का केंद्र सरकार ने समाधान किया है.
नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के लोग केंद्र सरकार के निर्णय के पक्ष में हैं. कुछ लोगों को गुमराह कर विरोध प्रदर्शन करवाया जा रहा है. मौजूदा सरकार देश हित में कार्य कर रही है. देश के नागरिकों के साथ विपक्षी पार्टियों को भी केंद्र सरकार के निर्णय का समर्थन करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-कलियुग में श्रीराम नाम कीर्तन ही दुखों का एक मात्र समाधान : योगी आदित्यनाथ
ट्रस्ट की अगली बैठक में तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से वार्ता के बाद बाहर निकले निर्मोही अखाड़ा के महंत और श्री राम तीर्थ ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट को लेकर निर्मोही अखाड़े के संत संतुष्ट हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ट्रस्टगठन को लेकर प्रतिक्रिया ले रहे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल रामनवमी के दिन राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा. ट्रस्ट की अगली बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख तय की जाएगी.