उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्षेत्रीय लोकप्रियता होगी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के चयन का मानक- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष - अयोध्या में बीजेपी की बैठक

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को अयोध्या स्थित एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक किए. उन्होंने पार्टी समर्थित पंचायत प्रत्याशियों का चुनाव में भरपूर समर्थन करने और नए चेहरों को मौका देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रत्याशियों के चयन का मानक उनकी लोकप्रियता होगी.

अयोध्या में बीजेपी की बैठक .
अयोध्या में बीजेपी की बैठक .

By

Published : Mar 29, 2021, 11:03 AM IST

अयोध्या: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अब सत्ता और विपक्ष के बड़े नेता गांव की पंचायत पर अपनी सियासी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए जुट गए हैं. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अयोध्या स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने गांव की सियासत में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने पार्टी समर्थित पंचायत प्रत्याशियों का चुनाव में भरपूर समर्थन करने और नए चेहरों को मौका देने के निर्देश दिए.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में भाजपा की हार तय: अनुराग भदौरिया

क्षेत्रीय स्तर पर लोकप्रियता होगी प्रत्याशियों के चयन का मानक

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पंचायत चुनाव पर कहा कि प्रत्याशियोंं के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों की लोकप्रियता, वार्ड स्तर पर उनकी लोकप्रियता, पार्टी के प्रति समर्पण, जनता के बीच में स्वीकारता के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों का चयन करेगी. भाजपा पंचायत चुनाव मजबूती से लड़ेगी, इसके लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव की संपूर्ण तैयारी कर ली है.

इसे भी पढ़ें-वैश्विक महामारी का सहारा लेकर पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: अखिलेश यादव

योगी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना काल को राज्य सरकार ने अवसर में बदलने का काम किया है. 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल या दाल देने का काम किया गया है. प्रदेश सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर संगठन ने सफल कार्यक्रम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details