उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओबीसी मोर्चा की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले-सपा और बसपा ने प्रदेश को लूटा - BJP State President Swatantra Dev Singh

रामनगरी अयोध्या में भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है. पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बैठक में शामिल हुए. रविवार को सीएम योगी बैठक में शामिल होंगे.

अयोध्या में भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक.
अयोध्या में भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक.

By

Published : Sep 18, 2021, 7:40 PM IST

अयोध्याःविधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की नजर प्रदेश के पिछड़े वोट बैंक पर है. यूपी में एक बड़ी आबादी पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखती है. जिसका मत प्रतिशत सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इसलिए पिछड़े वर्ग के मतों का महत्व समझते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के जरिए ओबीसी वोट बैंक मजबूत कर रही है. इसी क्रम में जिले के डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभागार में दो दिवसीय भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया है. पहले दिन की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने शिरकत की. जबकि दूसरे सत्र में 19 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शामिल होंगे.

अयोध्या में भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक.
बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा गांव, गरीब किसान, आदिवासी-बनवासी की खुशहाली की बात करती है. पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक भरपेट भोजन मिले, रहने को छत मिले, शिक्षा फ्री हो, आवास फ्री हो, चिकित्सा फ्री हो इसको लेकर पीएम मोदी (PM Modi) एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम सपा-बसपा की बात नहीं करते. जो एक वंश, एक परिवार ने पूरे राज्य को लूटा है. एक खानदान में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा की है और पूरे राज्य को लूटा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को एक ईमानदार और परिश्रमी नेतृत्व चाहिए, जो गरीबों की चिंता करें और गुंडागर्दी को समाप्त कर सके. जो गरीबों को खुशी दिला सके और रात 12:00 बजे कोई बेटी निकले तो सम्मान पूर्वक घर पहुंचे. ऐसा नेतृत्व किसी के पास है तो राज्य के लिए योगी और देश के लिए मोदी हैं.
अयोध्या में भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक.
इसे भी पढ़ें-आर्य बाहरी की थ्योरी अंग्रेजों और वामपंथी इतिहासकारों की देन, भारत के आगे नहीं ठहर सकती कोई ताकत- सीएम


स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का 17 तारीख को जन्मदिन था, जिसे 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. संपूर्ण राज्य में ओबीसी मोर्चा समेत सभी मोर्चे से कहा गया है कि वे इस आयोजन को मनाएं. उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूरे होने पर सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. 27700 केंद्रों पर चौपाल का आयोजन होगा. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर 24 अक्टूबर को पुष्पांजलि की जाएगी और उनके त्याग और तपस्या के बारे में लोगों को बताएंगे. 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चला जाएगा और गांधी जयंती मनाई जाएगी. 7 अक्टूबर को पीएम मोदी ने जो 20 साल शासन चलाते समय जो सामाजिक कार्य किया है, उसके बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details