अयोध्या:राम नगरी में सरयू तट के किनारे चल रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला में अपना किरदार निभाने अयोध्या पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर एक बड़ा दिया है. उनका कहना है कि एनडीए गठबंधन पिछले बार से कहीं ज्यादा सीटें इस बार जीतेगा. वहीं मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि लालू यादव की पार्टी ने ऐसे राजनैतिक संगठन से समर्थन लिया है, जिसका इतिहास हिंसा से जुड़ा रहा है. इसलिए बिहार की जनता बहुत नाराज है और इस चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब देगी.
रामलीला में अंगद का किरदार निभाने अयोध्या पहुंचे मनोज तिवारी. बिहार की जनता हिंसा का समर्थन करने वालों का नहीं देगी साथमनोज तिवारी शुक्रवार की देर शाम राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां रामलीला के मंच पर अपनी प्रस्तुति देने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में लालू यादव की पार्टी ने माले जैसे राजनीतिक संगठन का समर्थन लिया है, जिसने हमेशा नक्सलियों का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि माले जैसे राजनीतिक संगठन को हिंसा में विश्वास है, लेकिन अब बिहार के लोग हिंसा और खून खराबे से दूर जा चुके हैं उन्हें अब शांति और विकास चाहिए. इसलिए लालू यादव की पार्टी के गठबंधन से बिहार के लोग बेहद नाराज हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोले मनोज तिवारी. मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने भी उस पार्टी से हाथ मिलाया है, जिसने नक्सलियों का समर्थन करने वाले राजनीतिक संगठन से समझौता किया है. बिहार में वोट मांगने वाली कांग्रेस ने मुंबई में सुशांत सिंह की मौत के मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं होने दी. जब एफआईआर दर्ज हुई तो सीबीआई जांच का विरोध किया. ऐसे लोगों को बिहार की जनता पहचान चुकी है और इस चुनाव में उन्हें करारा जवाब मिलेगा.
रामलीला में अंगद का किरदार निभा रहे हैं मनोज तिवारीदिल्ली से बीजेपी के सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अयोध्या की रामलीला में अंगद का किरदार निभा रहे हैं. अयोध्या की रामलीला का आज सातवां दिन है. 25 अक्टूबर को इस रामलीला का समापन होगा.