पिछले बार से कहीं ज्यादा बहुमत के साथ बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार: मनोज तिवारी - अयोध्या समाचार
रामनगरी अयोध्या में हो रही रामलीला में अंगद का किरदार निभाने पहुंचे मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि इस बार पिछले बार से कहीं ज्यादा बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. बिहार की जनता नक्सलियों का समर्थन करने वालों का साथ नहीं देगी.
![पिछले बार से कहीं ज्यादा बहुमत के साथ बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार: मनोज तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव पर बोले मनोज तिवारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9290023-thumbnail-3x2-image.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोले मनोज तिवारी.
अयोध्या:राम नगरी में सरयू तट के किनारे चल रही बॉलीवुड स्टार्स की रामलीला में अपना किरदार निभाने अयोध्या पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव पर एक बड़ा दिया है. उनका कहना है कि एनडीए गठबंधन पिछले बार से कहीं ज्यादा सीटें इस बार जीतेगा. वहीं मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि लालू यादव की पार्टी ने ऐसे राजनैतिक संगठन से समर्थन लिया है, जिसका इतिहास हिंसा से जुड़ा रहा है. इसलिए बिहार की जनता बहुत नाराज है और इस चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब देगी.
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोले मनोज तिवारी.