अयोध्या: फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने धर्मांतरण कानून लाने की वकालत की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से धर्मांतरण कानून लाने जा रही है, इससे निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश को फायदा होगा. यहां कुछ लोग गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका धर्मांतरण करा देते हैं, इस कानून के बाद इन घटनाओं पर जरूर रोक लगेगी.
शिवसेना ने गठबंधन तोड़ कांग्रेस से मिलाया था हाथ
लल्लू सिंह ने कहा कि हम हिंदूवादी विचार के हैं और हमें इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के जो लोग भाजपा को गलत बता रहे हैं, वे यह भूल रहे हैं कि उन्होंने गठबंधन तोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाया था, इसके बाद बीजेपी ने आज सरकार बनाई है.