उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजबूरी का फायदा उठाकर धर्मांतरण पर कानून सही पहल: लल्लू सिंह - अयोध्या से बीजेपी सांसद

अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने धर्मांतरण कानून लाने को सही पहल बताया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि इससे धर्मांतरण जैसी घटनाओं में जरूर कमी आएगी.

धर्मांतरण कानून पर लल्लू सिंह का बयान.

By

Published : Nov 23, 2019, 10:11 PM IST

अयोध्या: फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने धर्मांतरण कानून लाने की वकालत की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से धर्मांतरण कानून लाने जा रही है, इससे निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश को फायदा होगा. यहां कुछ लोग गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनका धर्मांतरण करा देते हैं, इस कानून के बाद इन घटनाओं पर जरूर रोक लगेगी.

धर्मांतरण कानून पर लल्लू सिंह का बयान.

शिवसेना ने गठबंधन तोड़ कांग्रेस से मिलाया था हाथ
लल्लू सिंह ने कहा कि हम हिंदूवादी विचार के हैं और हमें इस पर गर्व है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के जो लोग भाजपा को गलत बता रहे हैं, वे यह भूल रहे हैं कि उन्होंने गठबंधन तोड़कर कांग्रेस से हाथ मिलाया था, इसके बाद बीजेपी ने आज सरकार बनाई है.

हम कोई गलत काम नहीं करते
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भाजपा की पोल खोलने वाले बहुत सारे लोग आए और चले गए. हम राष्ट्रवादी हैं और कहीं से भी कोई गलत काम नहीं करते हैं. हम जनता के बीच जाते हैं, जिसको जरूरत हो भाजपा की पोल खोलकर दिखा दें.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार पर बोले स्वतंत्र देव सिंह, राजग का बढ़ गया कुनबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details