अयोध्या :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या आगमन कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के ही 2 कद्दावर नेता आमने-सामने आ गए हैं. अभी तक जहां राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों का विरोधी बताकर कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या में प्रवेश न करने देने की चेतावनी दे रहे थे. वहीं अब अब फैजाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने राज ठाकरे का स्वागत करने की बात कहकर पूरे मामले को सियासी रूप दे दिया है. इस प्रकार के बयानों से राज ठाकरे के दौरे को लेकर बीजेपी के 2 सांसद आमने-सामने हैं.
बृजभूषण सिंह ने किया विरोध तो लल्लू सिंह ने किया स्वागत का ऐलान
भाजपा सांसद लल्लू सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर उनके समर्थन में उतर आए हैं. वहीं कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में है. बृजभूषण ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
बीजेपी सांसद बृजभूषण का कहना है कि वह राज ठाकरे को 5 जून को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने देंगे. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के संत भी हैं. यही नहीं बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी भी बृजभूषण सिंह के शरण के समर्थन में है. वहीं बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बृजभूषण शरण के बयान को व्यक्तिगत बताया है.