अयोध्या:कैसरगंजसेबीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को अवध यूनिवर्सिटी से भरतकुंड तक उत्तर भारतीय के सम्मान में स्वाभिमान यात्रा निकाली. इस दौरान जगह-जगह सांसद का माला पहना कर स्वागत किया गया. भरतकुंड में सांसद ने सभी संतों का माला पहना का स्वागत किया. यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने एक बार फिर मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने 5 जून को अपना अयोध्या दौरा रद्द किया, यह उनका दुर्भाग्य है. उनको माफी मांग लेना चाहिए था और अयोध्या आना चाहिए था.
राज ठाकरे को माफी मांग कर अयोध्या आना चाहिएः सांसद बृजभूषण सिंह - Avadh University
अयोध्या में एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को लेकर फिर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या न आने पर ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए.
सांसद बृजभूषण सिंह.
इसे भी पढ़ें-सांसद बृजभूषण सिंह बोले, अगर नहीं झुक सकते राज ठाकरे तो नहीं कर पाएंगे राम के दर्शन
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बचपन से अयोध्या से नाता रहा है और हर घर से ताल्लुक रहा है. उस याद को ताजा करने के लिए ये यात्रा निकाली गई है. 5 जून को 5 लाख लोग अयोध्या धाम इकट्ठा होंगे. सभी सरयू स्नान करेंगे और सीएम योगी का जन्मदिन मनाया जाएगा. इसके बाद रामलला और हनुमान जी का दर्शन पूजन भी होगा.