अयोध्या: अक्षय नवमी की पवित्र तिथि पर रामनगरी अयोध्या के चारों तरफ 14 कोस की परिधि में होने वाली 14 कोसी परिक्रमा के दौरान लाखों की संख्या में जहां श्रद्धालुओं ने श्रीराम नाम जप का जाप करते हुए परिक्रमा की. वहीं, इन श्रद्धालुओं की सेवा के लिए बड़े पैमाने पर राजनीतिक और सामाजिक दल भी सामने आए. इसी कड़ी में रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने भी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा की.
रुदौली के श्री कृष्णा आरटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने श्रद्धालुओं की सेवा के लिए सेवा कैंप लगाया था. सेवा करने के बाद भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि लाखों श्रद्धालु अयोध्या की परिक्रमा में भाग ले रहे हैं. इस परिक्रमा में देश दुनिया के श्रद्धालुओं का भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या पहुंचकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे.