उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के रैली स्थल का हुआ भूमि पूजन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - pm modi rally in ambedkar nagar

एक मई को अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के रामपुर मया बाजार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली होगी. पीएम मोदी की रैली से पहले रैली स्थल का भूमि-पूजन अयोध्या के पुजारियों ने किया.

रैली स्थल का भूमि पूजन करते बीजेपी के नेता

By

Published : Apr 30, 2019, 8:07 AM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंबेडकर नगर आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है. सोमवार को अंबेडकर नगर और अयोध्या जिले से सटी सीमा मया बाजार में सुरक्षा की जांच की गई. वहीं रैली स्थल की पूजा के लिए अयोध्या के पुजारियों को विशेष तौर पर बुलाया गया.

जानकारी देते अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा हुआ है. रैली को लेकर कुल 48 बीघा क्षेत्र में रैली स्थल का पंडाल बनाया जा रहा है. इसमें पांच मुख्य द्वार होंगे, जिसमें वीवीआइपी गेट भी बनाया गया है. एक मई को अंबेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के रामपुर मया बाजार में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.

वहीं पीएम मोदी के रामलला के दर्शन न करने को लेकर अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि बस एक साल का इंतजार कीजिए. महापौर के इस बड़े दावे के बाद से मंदिर निर्माण के कयास भी लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक साल के अंदर मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. राम मंदिर की आधारशिला भी स्वयं मोदी जी ही रखेंगे. तभी पीएम मोदी रामलला का दर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details