अयोध्या: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर केंद्र और प्रदेश की सत्ता में आसीन भारतीय जनता पार्टी ने गांव की सियासत पर भी अपना कब्जा जमाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. गुरुवार को अयोध्या पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने पंचायत चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपने चुनाव चिह्न पर पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है.
पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने स्थानीय विधायक, भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया. बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि बूथ स्तर पर तैयारी कर लें. साथ ही इस समय मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी सहयोग करें, ताकि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में आने से न छूटे.
अयोध्या: गांव की सियासत पर नजर, पंचायत चुनाव के लिए तैयारी कर रही बीजेपी - बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक
यूपी के अयोध्या में पंचायत चुनाव को लेकर गांव की सियासत पर कब्जा करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी मतदाता सूची दुरुस्त कर अपने वोटर बनाने में जुट गए हैं.
हाथरस में दलित युवती की हत्या के मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना है. वह आरोप लगा रहे हैं. बाकी जवाब देने का काम हमारा है, हम उन्हें जवाब भी दे रहे हैं. जो सच होगा वह सबके सामने आएगा. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इस बार भाजपा बढ़-चढ़कर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने जा रही है. इसके लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, ताकि प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा पंचायत चुनाव को जीत सके. कार्यकर्ता बैठक में जिले के सभी प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे.