अयोध्याःप्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के घर जलाने के आरोपी जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है. बीकापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व विधायक जीतेंद्र सिंह बबलू 4 अगस्त को बीजेपी में शामिल हुए थे, जिस पर रीता बहुगुणा जोशी ने नाराजगी जताई थी. रीता बहुगुणा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) से घर जलाने के आरोपी को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की थी. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी भाजपा में शामिल होने के निर्णय को उचित नहीं बताया था. रीता बहुगुणा की शिकायत पर बसपा से भाजपा में शामिल हुए जितेंद्र सिंह बबलू को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी ने जितेंद्र सिंह बबलू के भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया को दिए बयान में कहा था कि सोशल मीडिया पूरा भरा हुआ है कि जितेंद्र सिंह बबलू जो बसपा के पूर्व विधायक थे उनको पार्टी में शामिल किया गया है. मैं स्तब्ध हूं, क्योंकि ये वही बबलू हैं, जिन्होंने साल 2009 जुलाई में मेरा घर जलाया था, उस समय मैं मुरादाबाद जेल में बंद थी. जब इस मामले की जांच हुई थी तो ये आरोपी पाए गए थे. उन्होंने कहा था कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बबलू ने ये तथ्य पार्टी से छिपाया है. प्रदेश अध्यक्ष को इस बात की जानकारी नहीं होगी. मैं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन करूंगी कि उनकी सदस्यता को समाप्त करें, क्योंकि उनके ऊपर और भी अन्य गंभीर आरोप हैं. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उन्होंने मेरा घर जलाया है तो मैं इस बात से दुखी हूं.