अयोध्याः मंगलवार की दोपहर बाद आम आदमी पार्टी ने अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाली. जिसपर बीजेपी से लेकर संतों तक ने तंज कसे हैं. तिरंगा यात्रा की अगुवाई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया. तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह सहित करीब 10,000 से अधिक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. शहर के गुलाब बाड़ी मैदान से निकलकर प्रमुख मार्गों से होती हुई तिरंगा यात्रा सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क गई.
तिरंगा यात्रा को लेकर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि ये वे लोग हैं, जो पहले भगवान राम का और अयोध्या का नाम लेने से कतराते थे. क्यों कि इनका वोट बैंक खिसकने का डर था.
आपकी इस तिरंगा यात्रा में खुले ट्रक पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिरंगा लहराते नजर आए. वहीं सांसद संजय सिंह हाथ में माइक लेकर भारत माता की जय और केजरीवाल सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. लाउडस्पीकर के माध्यम से तिरंगा यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार की उपलब्धियां भी बताई गईं और केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा गया. वहीं इस तिरंगा यात्रा को लेकर योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि ये वे लोग हैं जो पहले भगवान राम का और अयोध्या का नाम लेने से कतराते थे. क्योंकि इन्हें इनका वोट बैंक खिसक जाने का डर था. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रभाव है कि आज बीजेपी की सरकार आने के साथ ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है. आज इन लोगों को भगवान राम की याद आ गई है. ऐसे लोग सिर्फ राम के नाम का प्रयोग चुनाव में वोट पाने के लिए कर रहे हैं. बाकी राम भक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थीं. भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल किसने उठाया था, यह देश की जनता जानती है.