अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का रामलला जन्मोत्सव का अनुष्ठान राम जन्मभूमि परिसर में संपन्न हो गया है. पूरे अनुष्ठान को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत विद्वानों की ओर से संपन्न कराया गया. रामलला के जन्मदिन पर पटना के महावीर मंदिर की ओर से दो करोड़ रुपए का दान ट्रस्ट को मिला है.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला का जन्मोत्सव संपन्न, पटना से आया 2 करोड़ रुपये का दान
यूपी के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का जन्मोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हो गया. रामलला के जन्मदिन पर पटना के महावीर मंदिर की ओर से 2 करोड़ रुपये का दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिला है.
लाॅकडाउन के बीच रामलला का जन्मोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से मनाया गया. राम जन्म उत्सव को भीड़ से पूरी तरह मुक्त रखा. पहली बार राम जन्मभूमि परिसर में नियुक्त सभी 2400 कर्मचारियों को प्रसाद वितरित किया गया है. यह प्रसाद पटना के महावीर मंदिर की ओर से दिया गया. पटना के महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से रामलला के मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को 2 करोड़ रुपए का दान भी दिया गया है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि यह पहला अवसर है, जब रामलला राम जन्मभूमि परिसर में नियुक्त सभी सुरक्षाकर्मियों को एक साथ प्रसाद वितरित किया गया है. उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर की ओर से कुणाल किशोर प्रसाद और रामलला के लिए दो करोड़ रुपये चेक पटना से लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि 50 लोगों को रामायण के गुटके भी वितरित किए गए.