जब अयोध्या में नवजात बच्चियों का जन्मदिन मनाने पहुंच गए जिले के कलेक्टर - कन्या सुमंगला योजना
शनिवार की दोपहर अयोध्या जिला महिला चिकित्सालय के जच्चा-बच्चा वार्ड में उस समय बेहद खुशनुमा माहौल बन गया, जब डीएम अयोध्या अनुज कुमार झा अपने हाथों में गिफ्ट पैकेट लेकर नवजात बच्चियों का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंच गए. डीएम अनुज कुमार झा ने नवजात बच्चियों की माताओं को अपने हाथों से गिफ्ट पैक देते हुए बच्ची के जन्मदिन की बधाइयां दीं.
नवजात बच्चियों का जन्मदिन मनाने पहुंच गए जिले के कलेक्टर
अयोध्या: प्रदेश के मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना मिशन शक्ति के तहत 25 नवजात बालिकाओं का जन्मदिनजिला महिला चिकित्सालय में मनाया गया. इस मौके पर बच्चियों का जन्मोत्सव मनाते हुये उनकी मां को बेबी किट, डायपर, मिठाई, खिलौना और गुब्बारे का पैकेट जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने हाथों से दिया. डीएम के हांथों उपहार पाकर महिलाएं बेहद खुश नजर आईं, वहीं बच्चियों का पहला जन्मदिन इतना खास होने पर परिजन भी बेहद खुश दिखे.
जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि प्रदेश की सरकार मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण प्रदान करने के साथ उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. भविष्य में होने वाली उनकी आवश्यकताओं को देखकर प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना भी संचालित की है. उन्होंने कहा कि बच्चियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं. सशक्त भारत के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
डीएम ने कहा बेटा-बेटी में अभिभावक न समझें फर्क
डीएम अनुज कुमार झा ने सभी से आहवान किया कि बेटा और बेटी के मध्य कोई फर्क न समझें. बेटियों के शिक्षा पर सभी लोग पूरा ध्यान दें और उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते रहें. इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने यहां चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया. बेबी किट वितरण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकास सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा0 एस0के0 शुक्ला, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.