अयोध्या:रामनगरी अयोध्या के रामलला गर्भ गृह में बड़े ही धूमधाम सेभगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. रात्रि करीब 12 बजे श्री राम जन्मभूमि परिसर स्थित अस्थाई मंदिर में घंटे घड़ियाल की मंगल ध्वनि के बीच भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ. इस मौके पर उन्हें विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया गया. वहीं, रात्रि करीब 1 बजे के लगभग शयन आरती के बाद रामलला के दरबार के कपाट को बंद कर दिया गया.
श्री राम जन्मभूमि के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने रात्रि करीब 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म कराया. घंटे घड़ियाल की मंगल ध्वनि के बीच भगवान श्री कृष्ण के जय जयकार के बीच भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ. जिसके बाद मुख्य पुजारी ने पंचामृत से भगवान का अभिषेक कराया. इसके बाद श्रृंगार करने के बाद उन्हें धनिया की पंजीरी सिंघाड़े के आटे का हलवा पेड़ा फल सहित अन्य मिष्ठान से भोग लगाया गया. इस दौरान परिसर में बधाई गीत बजते रहे और परिसर में मौजूद ट्रस्ट के सदस्य और सुरक्षा कर्मियों की मौजूद रहे.