अयोध्या: रामलला के अस्थाई गर्भ गृह में शिफ्टिंग का कार्य बड़े स्तर पर होना था. इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. लेकिन जिस तरह से ट्रस्ट ने सामान्य तरीके से भूमि पूजन का कार्यक्रम सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू किया उसे देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि ट्रस्ट किसी बड़े आयोजन की तैयारी में है. ट्रस्ट ने सोमवार को 15 वैदिक विद्वानों के साथ रामलला के अस्थाई गर्भ गृह के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा किया. इस कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय तरीके से शुरू किया गया था. अयोध्या के संतों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी.
रामलला के अस्थाई गर्भगृह का भूमि पूजन हुआ पूरा, अब बुलेटप्रूफ मंदिर में विराजेंगे श्रीराम - राम मंदिर निर्माण शुरु
श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रष्ट ने मंदिर निर्माण प्रक्रिया का प्रथम चरण शुरू कर दिया. रामलला को अस्थाई बुलेटप्रूफ गर्भगृह में स्थापित करने के लिए भूमि पूजन का अनुष्ठान पूरा कर लिया गया. अब अस्थाई गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा होने के बाद रामलला को उनके नए घर में शिफ्ट किया जाएगा.
राम मंदिर गर्भगृह पूजन
यह भी पढ़ेंः-अयोध्याः 2 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए दशरथ महल मंदिर बंद, संतों की टोली के प्रवेश पर भी रोक
प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को किया जाएगा शिफ्ट
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि अब राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो चुका है. भूमि पूजन पूरा हो चुका है. अब प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को नए बुलेट प्रूफ एसी युक्त गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा.